Published on: 09 Nov 2025
आईजीयू में हिंदी साहित्य के परिप्रेक्ष्य में भक्ति एवं योग : एक विवेचना' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के हिंदी विभाग में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत 'हिंदी साहित्य के परिप्रेक्ष्य में भक्ति एवं योग: एक विवेचना' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विभाग की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जयपाल सिंह, आईजीयू योग विभाग ने विद्यार्थियों को भक्ति एवं योग विषय के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को भक्तिकाल की विभिन्न धाराओं से जोड़कर भक्ति और योग के सामंजस्य से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कर्म, भक्ति, ज्ञान और योग तभी सिद्ध होते हैं जब हम एकाग्र रहते हैं। एकाग्रता के बिना सफलता नहीं मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू पुरी के निर्देशन में हुआ। डॉ. मंजू पुरी ने विद्यार्थियों को भारतीय लोक संस्कृति और भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. अर्चना यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में विभाग की सहायक आचार्य डॉ. शकुंतला ने सभी का आभार व्यक्त किया। विभाग की तरफ से मुख्य वक्ता को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एम.ए. हिंदी पूर्वार्द्ध और उत्तरार्द्ध के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।